Home देश-दुनिया देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 55 हजार के नीचे

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 55 हजार के नीचे

नई दिल्लीए 07 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 55 हजार से नीचे हो गयी है वहीं पिछले 24 घंटे में 4362 नए मामले दर्ज किये गये और 66 मरीजों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिकए पिछले 24 घंटों में देश में 9620 लोग कोरोना से ठीक होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4ए23ए98ए095 तक हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 5324 घटकर 54ए118 रह गई है। वहींए इस महामारी से 66 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5ए15ए102 तक पहुंच गया है।
देश में कोरोना मृत्यु दर 1ण्20 प्रतिशतए रिवकरी दर 98ण्68 फीसदी और सक्रमण दर 0ण्13 फीसदी बनी हुई है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 1669 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 14ए968 रह गयी। वहींए 3033 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64ए30ए941 हो गयी हैए जबकि मृतकों का आंकड़ा 66ए180 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 329 घटकर 7711 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 688 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77ए17ए362 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1ए43ए740 हो गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 361 घटकर 2770 रह गये है। वहीं 554 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34ए10ए228 हो गयी हैए जबकि तीन मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38ए015 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 38 घटकर 3286 रह गयी है। इस दौरान 264 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38ए99ए298 हो गयी है। वहीं राज्य में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39ए991 पर पहुंच गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…