Home व्यापार रूस.यूक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजार में चौतरफा बिकवालीए 1735 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स
व्यापार - March 7, 2022

रूस.यूक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजार में चौतरफा बिकवालीए 1735 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स

नई दिल्लीए 07 मार्च ;ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण बने अंतरराष्ट्रीय हालात का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ.साफ नजर आ रहा है। आज भारतीय शेयर बाजार करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ खुला और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती गई।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स में 1ए735 अंक तक की और निफ्टी में 450 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर देने के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ;बीएसईद्ध का सेंसेक्स आज 1ए161ण्30 अंक टूटकर 53ए172ण्51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ;एफपीआईद्ध ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दीए जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1ए735ण्98 अंक गिरकर 52ए597ण्83 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि सूचकांक में आई इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ;डीआईआईद्ध बाजार को संभालने के लिए एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी।

डीआईआई की खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ और ये सूचकांक सुबह 10 बजे आज के निचले स्तर से करीब 300 अंक ऊपर चढ़कर 52ए922ण्11 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद भी शेयर बाजार लगातार दबाव में ही कारोबार करता रहा। डीआईआई के सपोर्ट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय हालात की वजह से बने दबाव के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10रू15 बजे सेंसेक्स 1ए634ण्75 अंक की कमजोरी के साथ 52ए699ण्06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध का निफ्टी भी आज 377ण्40 अंक की कमजोरी के साथ 15ए867ण्95 अंक के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी लगातार हो रही बिकवाली के कारण गिरावट की स्थिति बनी रही। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ;एफपीआईद्ध की चौतरफा बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक निफ्टी 455ण्85 अंक की गिरावट के साथ 15ए789ण्50 अंक के स्तर तक लुढ़क गया था। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव हो जाने की वजह से शुरू हुई खरीदारी के कारण निफ्टी के स्तर में ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ। इसके बावजूद शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10रू15 बजे ये सूचकांक 459ण्95 अंक की कमजोरी के साथ 15ए785ण्40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से नकारात्मक माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 369ण्79 अंक यानी 0ण्68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53ए964ण्02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 208ण्90 अंक यानी 1ण्29 प्रतिशत लुढ़क कर 16ए036ण्50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…