Home देश-दुनिया केरल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज

केरल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज

तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल शुक्रवार को यहां विधानसभा में दूसरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत पिनाराई विजयन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे। इससे पहले जून-2021 में विधानसभा चुनावों से पहले श्री बालगोपाल ने अपने पूर्ववर्ती श्री थॉमस इसाक की ओर से प्रस्तुत पिछले बजट को संशोधित करते हुए 2021-22 के लिए संशोधित बजट पेश किया था। श्री बालगोपाल ने गुरुवार की शाम पत्रकारों से कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आम जनता पर बोझ डाले बिना अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए साहसिक कदम उठाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी मुआवजे के लिए पांच साल की अवधि इस साल जून तक समाप्त हो रही है और यह उचित समय है कि केंद्र राज्य को लगभग 12,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाये। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि केंद्रीय बजट में राज्यों को दीर्घकालिक ऋण के रूप में एक लाख करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया गया है, लेकिन केरल को इस तरह से केवल 2000 करोड़ रुपये ही मिल सकते हैं लेकिन यह राज्य के समक्ष मौजूद मजबूत राजकोषीय संकट का समाधान नहीं है। उन्होंने बताया कि बजट पेश होने के बाद इस पर आम चर्चा के लिए 14, 15 और 16 मार्च को सदन की बैठक होगी। वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के खर्चों को पूरा करने के लिए 22 मार्च को सदन लेखानुदान पर विचार किया जायेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…