Home देश-दुनिया देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 2,876 नए मरीज

देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 2,876 नए मरीज

नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में कोरोना संक्रमित नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,876 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,884 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 50 हजार, 055 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 32 हजार, 811 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 52 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 78 करोड़, 05 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…