Home देश-दुनिया गो-काष्ठ से करें होलिका दहन : शिवराज

गो-काष्ठ से करें होलिका दहन : शिवराज

भोपाल, 17 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को होलिका दहन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपील की कि लोग लकड़ी से नहीं, बल्कि गो-काष्ठ से होलिका दहन करें।
मुख्यमंत्री आज स्थानीय न्यू मार्केट से होलिका दहन के लिए गो-काष्ठ की खरीदारी करने पहुंचे थे।
इस अवसर पर श्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। अंतत: बुराई पराजित होती है। आनंद के वातावरण में खूब उत्साह से होली मनाइये, लेकिन सभी से आग्रह है कि होलिका दहन के लिए गो-गाष्ठ का उपयोग कीजिये।
उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि वे वृक्षों को नहीं काटेंगे व होलिका दहन गो-काष्ठ से करेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि गाय के साथ अन्य पशुओं के गोबर को गौशालाओं से खरीदा भी जायेगा। भोपाल में बनी गो-काष्ठ समिति ने अभियान चला रखा है कि लोग होलिका भी गो-काष्ठ से जलायें और अंतिम संस्कार भी लकड़ी से नहीं, गो-काष्ठ से करें। उन्होंंने समिति की इस पहल के लिए आभार भी प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…