Home व्यापार एडलवाइस समूह का सह-ऋण देने के लिए एसबीआई के साथ समझौता
व्यापार - March 25, 2022

एडलवाइस समूह का सह-ऋण देने के लिए एसबीआई के साथ समझौता

नई दिल्ली, 25 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (ईएचएफएल) ने स्वनियोजित उद्यमियों और वेतनभोगी ग्राहकों को प्राथमिकता क्षेत्र में आवास ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की है।

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस की अनुषंगी ईएचएफएल ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से दोनों साझेदारों को दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में पहुंच का लाभ मिलेगा और ग्राहकों को आवास ऋण का समय रहते वितरण सुनिश्चित हो सकेगा। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, ‘‘इस साझेदारी से हमारे वितरण नेटवर्क का विस्तार होगा’’

ईएचएफएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रजत अवस्थी ने कहा, ‘‘अपना घर होना एक बड़ी उपलब्धि होने के साथ-साथ हर एक भारतीय का सपना भी होता है। यह साझेदारी भारतीयों की इस गहरी आकांक्षा को पूरा करने में मददगार होगी।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…