Home व्यापार एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8815 करोड़ रुपये का किया भुगतान
व्यापार - March 25, 2022

एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8815 करोड़ रुपये का किया भुगतान

-भारती एयरटेल ने 2015 के स्पेक्ट्रम का बकाया समय से पहले चुकाया

नई दिल्ली, 25 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने साल 2015 के स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने नीलामी में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की बकाया राशि का समय से पहले ही भुगतान कर दिया है।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि नीलामी में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए बकाया राशि 8,815 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को कर दिया है। भारती एयरटेल के मुताबिक यह राशि वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 तक देय थी। कंपनी ने बताया कि साल 2015 में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित बकाया राशि का भुगतान समय से पहले कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय एयरटेल ने बीते चार महीने में तय तारीख से पहले ही 24,334 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। दरअसल इस राशि पर 10 फीसदी की दर से ब्याज लगता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…