Home व्यापार बेंगलुरु में नई परियोजना से गोदरेज प्रॉपर्टीज को 2,000 करोड़ रुपये राजस्व की उम्मीद
व्यापार - March 28, 2022

बेंगलुरु में नई परियोजना से गोदरेज प्रॉपर्टीज को 2,000 करोड़ रुपये राजस्व की उम्मीद

नई दिल्ली, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे बेंगलुरु में 33 एकड़ इलाके में विकसित होने वाली एक आवासीय परियोजना से करीब 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व आने की उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि साउथ बेंगलुरु में स्थित इस आवासीय परियोजना के तहत 34 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जाएगा। यह बानेरघट्टा रोड इलाके में स्थित है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि बानेरघट्टा रोड बेंगलुरु का एक अहम आवासीय क्षेत्र है और इस इलाके में आवासीय परियोजना लाने से कंपनी को बेंगलुरु में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे करीब 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होने की कंपनी को उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष में अपनी सबसे ज्यादा बुकिंग करने की उम्मीद है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 6,725 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…