Home मनोरंजन सोशल मीडिया पर छाई आलिया भट्ट की बचपन की तस्वीर
मनोरंजन - June 4, 2021

सोशल मीडिया पर छाई आलिया भट्ट की बचपन की तस्वीर

मुंबई, 04 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सुरभि सिन्हा बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर उनके बचपन की है और दूसरी हाल फिलहाल की। दोनों ही तस्वीरों में आलिया का अंदाज देखने लायक है। सोशल मीडिया पर आलिया की ये तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। इन दोनों ही तस्वीरों में आलिया बहुत ही क्यूट लग रही हैं। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को पसंद करने के साथ-साथ इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आलिया भट्ट ने बहुत छोटी उम्र में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है और अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई है। आलिया अपने अभिनय के साथ-साथ अक्सर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती है। कुछ समय पहले आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित हो गई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे मात भी दे दी। कोरोना से उबरने के बाद आलिया इस महामारी से पीड़ित जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रही हैं। वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठीवाड़ा’ में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…