इंडियन इलेवन को सात विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा एनईआर
लखनऊ, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए ग्रुप में पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) और इंडियन इलेवेन क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें सात विकेट से मैच जीतकर एनईआर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एनईआर ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। इंडियन इलेवन क्ल्ब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 285 रन बनाये। सर्वाधिक 95 रन दीपेन्द्र शर्मा ने बनाये। वहीं विराट ने 92 रन, ओपनर साद खान ने 67 रन बनाये। वहीं एनईआर के गेंदबाज निशांत राय 32 रन देकर तीन विकेट लिये।
एनईआर की टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर 36वें ओवर में ही 289 रन बनाकर सात विकेट से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सौरभ दुबे ने धुआंधार पारी खेलते हुए 10 चौके एवं छह छक्के की मदद से 81 बाल पर 108 रन बनाये। वहीं प्रशांत अवस्थी ने 66 बाल पर 95 रन का योगदान दिया। इस मैच में एनईआर के सौरभ दुबे को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…