Home अंतरराष्ट्रीय आईएईए प्रमुख ने यूक्रेन के परमाणु संयत्र का किया दौरा

आईएईए प्रमुख ने यूक्रेन के परमाणु संयत्र का किया दौरा

विएना, 31 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख ने बुधवार को दक्षिण यूक्रेन के एक परमाणु संयंत्र का दौरा किया। इस दौरे का मकसद यूक्रेनी अधिकारियों से मुलाकात करना और तकनीकी सहयोग मुहैया कराना है।

आईएईए के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रोसी ने कहा कि आईएईए रूस के साथ राजनयिक वार्ता में शामिल नहीं है।

ग्रोसी ने कहा, ‘‘स्थिति शीघ्र पूर्ववत हो और प्रतिष्ठान फिर से यूक्रेनियों के हाथों में आएं, हम इसके लिए सक्रियता से प्रयास कर रहे हैं।’’

यूक्रेन में चार परमाणु संयंत्रों में 15 परमाणु रिएक्टर हैं, जिसमें से एक संयंत्र (जापोरिझिया) रूसी सेना के नियंत्रण में हैं।

इस पूर्वी यूरोपीय देश में चेरनोबिल परमाणु संयंत्र भी है जहां 1986 में भीषण परमाणु दुर्घटना हुई थी। यूक्रेन पर हमले के बाद रूस की सेना ने इस संयंत्र पर कब्जा कर लिया। मंगलवार तक यहां आठ रिएक्टर काम कर रहे थे और शेष को रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…