अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ का गाना ‘घनी ट्रिप’ रिलीज
मुंबई, 05 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर की आगामी फिल्म दसवीं का गाना ‘घनी ट्रिप’ मंगलवार को रिलीज हो गया है। गाने में गंगा राम चौधरी के किरदार में अभिषेक बच्चन के स्वैग को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म के इस गाने का संगीत सचिन -जिगर ने दिया है। लिरिक्स आशीष पंडित के हैं। फिल्म के इस गाने को सिंगर मेलो डी, कीर्ति सगथिया और सचिन-जिगर ने गाया है।
सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ में एक कम पढ़े-लिखे कैदी नेता की कहानी देखने को मिलेगी। इस नेता को जेल में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। खास बात यह है कि वह अपनी काबिलियत के दम पर जेल से दसवीं पास करता है। फिल्म में यामी गौतम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि अभिनेत्री निम्रत कौर फिल्म में महिला नेता बिमला देवी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने किया है। फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा है। फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…