Home मनोरंजन कंगना रनौत ने बताया खुद को सुपरस्टार होस्ट
मनोरंजन - April 6, 2022

कंगना रनौत ने बताया खुद को सुपरस्टार होस्ट

मुंबई, 05 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कंगना रनौत इन दिनों अपने शो ‘लॉकअप’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दर्शकों के बीच इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। शो की बढ़ती सफलता से कंगना रनौत सातवें आसमान पर हैं जिसे देखते हुए कंगना ने खुद को सुपरस्टार होस्ट बताया है।

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह लिखती हैं -‘कई सक्सेसफुल एक्टर्स जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया है… लेकिन सिर्फ श्री अमिताभ बच्चन जी, सलमान खान जी और कंगना रनौत ही एक सुपरस्टार होस्ट बनने का यह गौरव हासिल कर पाए हैं…इस लीग में शामिल होने के लिए खुद को लकी मानती हूं।’

सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।कंगना रनौत अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं और इसकी वजह से वह कई बार चर्चा में भी बनी रहती हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म तेजस और धाकड़ और इमरजेंसी में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…