यामी गौतम ने शेयर किया अपना नया ब्राइडल लुक
मुंबई, 07 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिनेत्री यामी गौतम ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने नए दुल्हन लुक से फैंस का खूब मनोरंजन किया। यामी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सोने के वर्क वाली चमकदार लाल साड़ी और सोने के आभूषण पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कैमरे के लिए पोज देते हुए अपने लुक को लाल लिपस्टिक और सिर पर सिंदूर लगाकर पूरा किया। कैप्शन के लिए यामी ने फिल्म मिशन कश्मीर के गाने की एक लाइन चुनी। उन्होंने लिखा रिंड पॉश माल गिन्दने दराय लो लो जिसका मतलब है लेट्स वेलकम द स्प्रिंग सीजन है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, रिंद पॉश माल गिंदाने दराय लो लो लेट्स वेलकम द स्प्रिंग सीजन। यामी ने 4 जून को घोषणा की कि उन्होंने उरी के निर्देशक आदित्य धर के साथ एक निजी समारोह में शादी कर ली है। फिल्मों की बात करें तो , यामी के पास दसवी, ए थ्रसडे और भूत पुलिस हैं, इसके अलावा कुछ घोषित उपक्रम भी हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…