Home व्यापार जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी ने कर्नाटक में ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू किया
व्यापार - April 7, 2022

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी ने कर्नाटक में ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू किया

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसकी अनुषंगी ने कर्नाटक के विजयनगर में 225 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया है।

यह परियोजना 958 मेगावॉट की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं का हिस्सा है जिनकी पहले घोषणा की गई थी। इन परियोजनाओं के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ ऊर्जा खरीद समझौता हुआ है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू रिन्यूवेबल एनर्जी विजयनगर लिमिटेड ने विजयनगर में 225 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए 2030 तक कार्बन उत्सर्जन 50 फीसदी तक घटाने और 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…