Home देश-दुनिया पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जाने वाली अमेरिकी सांसद की भारत ने निंदा की

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जाने वाली अमेरिकी सांसद की भारत ने निंदा की

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत ने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर द्वारा जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले भाग की यात्रा करने आज कठोर शब्दों में निंदा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने इस बारे में रिपोर्टें देखीं हैं। अमेरिकी सांसद ने जम्मू कश्मीर के उस भाग की यात्रा की जिस पर पाकिस्तान ने अभी अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है। उन्होंने कहा, “यदि ऐसी राजनीतिज्ञ अपने मूल निवास के देश में संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति करना चाहतीं हैं तो खूब करें लेकिन जब वह हमारी प्रादेशिक अखंडता का उल्लंघन करती हैं तो यह हमारा विषय हो जाता है।”
श्री बागची ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं।
सुश्री इल्हान उमर इन दिनों 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पाकिस्तान की यात्रा पर आयीं हैं। वह ना केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर की यात्रा से बल्कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करके आलोचनाओं के घेरे में आ गयीं हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…