Home देश-दुनिया जलवायु परिवर्तन पर युवा अपनी आवाज बुलंद करें: ईयू प्रमुख ने कहा

जलवायु परिवर्तन पर युवा अपनी आवाज बुलंद करें: ईयू प्रमुख ने कहा

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वोन डेर लेयेन ने रविवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने, धरती को बचाने और समाधान निकालने के लिए युवाओं को नेतृत्व करना चाहिए।

भारत में अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन लेयेन ने ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और हरित, सतत प्रगतिशील तथा समान अवसर वाले भविष्य के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। जलवायु परिर्वतन और जैव विविधता संबंधी मुद्दे यूरोपीय संघ और भारत के राजनितिक एजेंडे में सबसे ऊपर हैं।

लेयेन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के लिए युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने और धरती को बचाने के लिए युवाओं के नेतृत्व की जरूरत है तथा उन्हें ही समाधान भी निकालना है।’’ ‘यूथ फॉर ग्रीनर फ्यूचर’ कार्यक्रम का आयोजन टेरी और यूरोपीय संघ के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…