Home खेल लय में आने के बाद केकेआर को रोकना मुश्किल होगा : अय्यर
खेल - April 27, 2022

लय में आने के बाद केकेआर को रोकना मुश्किल होगा : अय्यर

मुंबई, 26 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अभी खराब दौर से गुजर रही है, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को कहा कि एक बार लय में आने के बाद इस पूर्व चैंपियन टीम को रोकना मुश्किल होगा।

केकेआर ने अभी तक आठ में से पांच मैच गंवाये हैं। उसे पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वह 10 टीम की अंकतालिका में अभी आठवें स्थान पर है।

टीम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अय्यर ने कहा, ‘‘हमने वास्तव में बहुत अच्छी शुरुआत की थी तथा पहले चार में से तीन मैच जीते थे। इसके बाद चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही लेकिन मुझे अब भी टीम पर भरोसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मैदान पर उतरने के बाद सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, केवल हम रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पा रहे हैं। यह केवल समय की बात है। एक बार जब हम लय पकड़ लेंगे तो फिर टीम के रूप में हमें रोकना मुश्किल होगा।’’

केकेआर 2021 की तरह वापसी की उम्मीद लगाये हुए है। तब टीम पहले सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज कर पायी थी लेकिन उसने इसके बाद आखिरी सात मैचों में पांच मैच जीते थे। उसकी टीम ने तब क्वालीफायर्स में जगह बनायी थी।

अय्यर ने कहा, ‘‘हमें अभी पता चला है कि क्वालीफायर्स ईडन गार्डन्स में आयोजित किये जाएंगे, इसलिए हम मैच जीतने के लिये अपनी तरफ से शत प्रतिशत प्रयास करेंगे ताकि हम वहां जाकर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम का माहौल शुरू से शानदार रहा है। हार या जीत खेल का हिस्सा है। हम एक टीम के रूप में जिस तरह से तैयारी कर रहे हैं वह शानदार है। मैच जीतने के लिये हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…