Home व्यापार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में कारोबार मात्रा मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 27 अरब यूनिट पर
व्यापार - April 28, 2022

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में कारोबार मात्रा मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 27 अरब यूनिट पर

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कारोबार 20.5 प्रतिशत बढ़कर 27 अरब यूनिट रहा।

आईईएक्स ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि इससे पिछले वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में कारोबार 22.4 अरब यूनिट रहा था।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में मात्रा के लिहाज से कारोबार 36.5 प्रतिशत बढ़कर 102 अरब यूनिट रहा, जो 2020-21 में 74.7 अरब यूनिट था।

बयान के अनुसार, एक्सचेंज में अगले दिन की बिजली की खरीद-बिक्री का बाजार (डीएएम), 11 दिन पहले विभिन्न अवधि के लिये बिजली खरीद-बिक्री बाजार (टीएएम), हरित बिजली बाजार समेत विभिन्न खंडों का योगदान 95.6 अरब यूनिट रहा। सालाना आधार पर यह 29 प्रतिशत अधिक है। वहीं हरित ऊर्जा प्रमाणपत्र और ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों का योगदान 6.4 अरब यूनिट रहा। सालाना आधार पर इसमें 813 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

आईएक्स ने कहा कि कारोबार मात्रा में वृद्धि का मुख्य कारण बिजली मांग का बढ़ना और एक्सचेंज में प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध विद्युत खरीद है। इसके अलावा नये बाजार खंडों के प्रति भी आकर्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…