Home व्यापार आर्सेलर मित्तल की पहली तिमाही में शुद्ध आय 80 फीसदी से अधिक बढ़कर 412.5 करोड़ डॉलर पर
व्यापार - May 5, 2022

आर्सेलर मित्तल की पहली तिमाही में शुद्ध आय 80 फीसदी से अधिक बढ़कर 412.5 करोड़ डॉलर पर

नई दिल्ली, 05 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल की 31 मार्च 2022 को खत्म पहली तिमाही में शुद्ध आय 80.52 फीसदी बढ़कर 412.5 करोड़ डॉलर (करीब 31,350 करोड़ रुपये) हो गई।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में उसे 228.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय हुई थी। उसने कहा, ‘‘आर्सेलर मित्तल को 2022 की मार्च तिमाही में 412.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय हुई जो 2021 की समान तिमाही में 228.5 करोड़ डॉलर थी।’’ यह इस्पात एवं खनन कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है इसलिए मार्च तिमाही उसके लिए पहली तिमाही होती है।

आर्सेलर मित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य मित्तल ने कहा, ‘‘हमारी पहली तिमाही के प्रदर्शन पर यूक्रेन में युद्ध का असर पड़ा। त्रासदी और कठिनाईयों के इस समय हमारा ध्यान हमारे 26,000 सहयोगियों और उनके समुदायों को मदद देने पर है।’’ उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद कंपनी ने पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…