Home देश-दुनिया नेपाल जाने के लिए कुशीनगर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

नेपाल जाने के लिए कुशीनगर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

कुशीनगर/नई दिल्ली, 11 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बुद्ध पूर्णिमा के दिन 16 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशीनगर अन्तर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट से लुंबिनी (नेपाल) के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से चलकर कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इस यात्रा को लेकर कुशीनगर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एयरपोर्ट प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। हालांकि यात्रा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। पर शीर्ष स्तर से प्रशासन को तैयारियां मुकम्मल करने के आदेश मिले हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। स्वागत की औपचारिकता के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष हेलीकाप्टर से लुंबिनी को रवाना होंगे। इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस प्रशासन एयरपोर्ट के भीतर व बाहर सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार करने में जुट गया है। एयरपोर्ट प्रशासन प्रधानमंत्री के एयर फ्लीट की सुरक्षित लैंडिंग व टेक आफ, एयर फ्लीट की पार्किंग, आतिथ्य, स्वागत आदि की तैयारियों में जुट गया है। एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी प्रबन्ध मुकम्मल किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पीएम के कुशीनगर आगमन की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…