Home देश-दुनिया समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई के सीधे प्रसारण की मांग का केंद्र सरकार ने किया विरोध

समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई के सीधे प्रसारण की मांग का केंद्र सरकार ने किया विरोध

नई दिल्ली, 17 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्र सरकार ने समान लिंग वाले जोड़ों की शादियों को कानून के मुताबिक लागू करने की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की मांग का विरोध किया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि इससे न्याय प्रशासन का काम प्रभावित होगा।

केंद्र सरकार ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण नहीं करने से न तो किसी के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा और न ही यह कोई राष्ट्रीय महत्व का मसला है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इस याचिका का कानून के मुताबिक फैसला किया जाना चाहिए।

30 नवंबर 2021 को कोर्ट ने सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की मांग पर केंद्र को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने इस याचिका को भी इस मामले से जुड़े दूसरे मामलों के साथ टैग करने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान वकील नीरज किशन कौल ने कहा था कि देश के करीब सात से आठ फीसदी लोग इस मामले की सुनवाई और फैसला देखना चाहते हैं। वे इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला जानना चाहते हैं।

एक याचिका अभिजीत अय्यर मित्रा ने दायर किया है। दूसरी याचिका डॉक्टर कविता अरोड़ा और अंकिता खन्ना ने दायर किया है। 14 अक्टूबर 2020 को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। 14 अक्टूबर 2020 को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील मेनका गुरुस्वामी ने कहा था कि पूर्वी दिल्ली के एसडीएम ने उनकी शादी की अनुमति नहीं दी। यहां तक कि याचिकाकर्ताओं को एसडीएम के दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा था कि नवतेज जोहार केस में समान लिंग वाले जोड़ों की गरिमा और निजता के अधिकार की बात कही गई है। उन्होंने कहा था कि पूर्वी दिल्ली के एसडीएम ने उनके अधिकारों का उल्लंघन किया है।

गुरुस्वामी ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने फॉरेन मैरिज एक्ट के तहत कांसुलेट से भी शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था लेकिन वहां भी अनुमति नहीं दी गई। कांसुलेट ने कहा कि यह शादी दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं हो सकती है। कांसुलेट जनरल को नवतेज जोहार के फैसले के बारे में भी बताया गया लेकिन नवतेज जोहार का फैसला शादी के वर्तमान कानूनों पर लागू नहीं होता है। गुरुस्वामी ने कहा कि हाईकोर्ट ने हमेशा ही भेदभाव से बचाव किया है।

डॉक्टर कविता अरोड़ा और अंकिता खन्ना पिछले आठ सालों से एक साथ रहती आ रही हैं। डॉक्टर कविता अरोड़ा पेशे से साइक्रिएटिस्ट हैं जबकि अंकिता खन्ना पेशे से थेरेपिस्ट हैं। दोनों मेंटल हेल्थ एंड लर्निंग डिसेबिलिटीज फॉर चिल्ड्रेन एंड यंग एडल्ट्स नामक क्लिनिक के लिए एक टीम का हिस्सा हैं।

दोनों ने मांग की है कि दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत करने का दिशानिर्देश दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मैरिज अफसर को दिया जाए। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील अरुंधति काटजू , गोविंद मनोहरनॉ, सुरभि धर और मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि दोनों की शादी होने से न केवल एक संबंध बनेगा बल्कि दोनों परिवार एक साथ होंगे। लेकिन बिना शादी हुए दोनों कानून के मुताबिक अलग-अलग हैं।

याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि संविधान की धारा 21 अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने की छूट देता है। ये अधिकार समान लिंग वाले जोड़े पर भी वैसे ही लागू होता है जैसे असमान लिंग वाले जोड़े पर। यह अधिकार केवल शादी से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह गरिमा और बराबरी से साथ जीने के अधिकार का भी मामला है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…