फ्रेंच ओपन: सीधे सेटों में जीत दर्ज करके स्विएतेक क्वार्टर फाइनल में
पेरिस, 08 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आठवीं सीड पोलैंड की इगा स्विएतेक ने यूक्रेन की मार्टा कोस्टीयूक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 20 साल की स्विएतेक ने सोमवार रात खेले गए प्रीक क्वार्टर फाइनल में अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए 18 साल की यूक्रेनी खिलाड़ी को मात दी। उन्होंने 92 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में अब स्वितेएक का सामना मिस्र के मारिया सकारी से बुधवार को होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मिस्र की पहली महिला खिलाड़ी बनी सकारी ने एक अन्य मुकाबले में सोमवार को अमेरिका की सोफिया केनिन को 6-1, 6-3 से मात दी।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस
-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…








