Home व्यापार बालू फोर्ज ने 200 करोड़ रुपये के विनिर्माण परिसर के लिए कर्नाटक सरकार से करार किया
व्यापार - June 8, 2021

बालू फोर्ज ने 200 करोड़ रुपये के विनिर्माण परिसर के लिए कर्नाटक सरकार से करार किया

नयी दिल्ली, 08 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज ने कर्नाटक सरकार के साथ बेलगाम में 200 करोड़ रुपये की लागत से नया विनिर्माण परिसर लगाने को करार किया है।

बालू फोर्ज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हमने कर्नाटक सरकार के साथ नए विनिर्माण परिसर के निर्माण के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है। यह परिसर करीब 25 एकड़ क्षेत्र में होगा।’’

इस परियोजना को तीन साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। इसपर 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज ने कहा कि नए विनिर्माण संयंत्र के काम को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी तथा औद्योगिक विकास आयुक्त गुंजन कृष्णा के निर्देशन में कर्नाटक सरकार के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…