श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया
नयी दिल्ली, 08 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एकीकृत धातु उत्पादक कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है।
कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे।
कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।
कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में ओएफएस के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी।
नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी अनुषंगी श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान में करेगी।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…