जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें गिराने की आशंका से सहमे आजम खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, 23 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें गिराने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि ज़मानत देते समय इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से लगाई शर्त के मुताबिक करीब 13 हेक्टेयर ज़मीन प्रशासन ने कब्ज़े में ले ली है।
आज इस याचिका पर सुनवाई के लिए आजम खान की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच के समक्ष मेंशन किया गया। तब कोर्ट ने कहा कि याचिका लिस्ट कराने के लिए रजिस्ट्रार के सामने रखें। उल्लेखनीय है कि आजम खान के खिलाफ यूपी में 86 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद ही आजम खान जेल से रिहा हुए थे। जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने आजम खान को दो हफ्ते के अंदर सक्षम कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर करने का निर्देश दिया था।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…