Home व्यापार आदित्य बिड़ला फैशन जीआईसी से 2,195 करोड़ रुपये जुटाएगी
व्यापार - May 24, 2022

आदित्य बिड़ला फैशन जीआईसी से 2,195 करोड़ रुपये जुटाएगी

नई दिल्ली, 24 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने मंगलवार को कहा कि वह सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी से 2,195 करोड़ रुपये जुटाएगी।

एक संयुक्त बयान के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह की फर्म के बोर्ड ने जीआईसी से संबद्ध इकाई को इक्विटी और वारंट जारी कर 2,195 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया, ‘‘जीआईसी अब इक्विटी और वारंट लेने के लिए 770 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद 18 महीनों के भीतर एक या अधिक किश्तों में 1,425 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। पूरे निवेश के बाद जीआईसी के पास एबीएफआरएल की 7.5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी।’’

इस सौदे के बाद आदित्य बिड़ला समूह की फर्म में 51.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

बयान के मुताबिक इस पूंजी का इस्तेमाल एबीएफआरएल अपनी विकास योजनाओं के लिए करेगी।

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘‘मुझे वैश्विक संस्थागत निवेशक जीआईसी का कंपनी की रोमांचक विकास यात्रा में दीर्घकालिक भागीदार के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह निवेश एबीएफआरएल की मजबूत स्थिति और गतिशील वृद्धि मॉडल को रेखांकित करता है।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…