Home व्यापार शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 334 अंक लुढ़का
व्यापार - May 31, 2022

शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 334 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 31 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। शेयर बाजार में जारी तेजी पर हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को ब्रेक लग गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 334.47 अंक यानी 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 55,591.27 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 83.55 अंक यानी 0.50 फीसदी लुढ़ककर 16,577.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 9 में बढ़त और 21 में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा एक से दो फीसदी की गिरावट के साथ टॉप पर रहे। वहीं, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एनटीपीसी में बढ़त रही। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स कारोबार के अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,041 अंक यानी 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 55,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 309 अंक की तेजी के साथ 16,641 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

आधे से अधिक रिपब्लिकन ट्रम्प की उम्मीदवारी समर्थन में : सर्वेक्षण

वाशिंगटन, 30 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर…