ऑन-स्क्रीन किरदार से बिल्कुल अलग हैं मेरा व्यवहार : करिश्मा सावंत
मुंबई, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस करिश्मा सावंत का कहना है कि वह अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं।
सावंत का कहना है कि वह जिदंगी के उस पड़ाव पर है, जहां वह खुद को ऊपर उठाने और अपने अतीत से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। यह गुण उनके किरदार आरोही में भी है। लेकिन वह अपने किरदार से बहुत अलग हैं।
एक्ट्रेस आगे कहती है कि जब भी वह अपने फैंस से मिलती हैं, तो वे कहते हैं कि आप इतनी शांत हैं, हम आपको स्क्रीन पर जिस तरह से देखते हैं, आप उससे बहुत अलग हैं। वह फैंस के इन शब्दों को एक तारीफ के रूप में लेती हैं।
सावंत कहती है, जैसा कि मैंने ऊपर कहा कि अच्छी तारीफ तब होती है, जब असल जिंदगी में मुझसे मिलने वाले लोग यह विश्वास नहीं पाते कि मैं आरोही हूं। यह एक अभिनेता के लिए सबसे अच्छी तारीफ होती है, क्योंकि मैं कुछ ऐसा कर रही हूं, जो मुझसे बिल्कुल विपरीत हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह हिट शो का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही है।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…