केआईवाईजी : कबड्डी गर्ल्स टीम में 12 में से दस युवा खिलाड़ी गरीब परिवार से
पंचकुला, 05 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आंध्र प्रदेश की कबड्डी गर्ल्स टीम में 12 में से दस युवा खिलाड़ी विजयनगरम के पास कापूसम्भम के एक छोटे से गांव से हैं, जो सभी खेतिहर मजदूरों की बेटियां हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) के लिए उत्साहित लड़कियां न केवल पदक के लिए बल्कि भविष्य का खेल प्रतीक बनने के लिए पंचकूला पहुंची हैं। माता-पिता की पृष्ठभूमि के बारे में पूछने पर वंदना ने कहा, हर एक का अपना-अपना पेशा है और मेरे माता-पिता पेशे से मजदूर हैं और मुझे उन पर बहुत गर्व है।
वंदना ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अपने ग्रुप मैच में छत्तीसगढ़ को 40-28 से हराने में मदद करने के लिए 14 अंक प्राप्त किए। उन्होंने आगे बताया, जब मैं एक बच्ची थी तो मैं खेतों में दौड़ती थी, लेकिन जब मैं 7 साल की हुई तो मैंने अपने सभी दोस्तों को इसे खेलते हुए देखकर कबड्डी की ओर रुख किया। मैंने जल्दी से इस खेल को समझ लिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक अन्य खिलाड़ी जीएनआर जूनियर कॉलेज की छात्रा मुनाकला देविका ने कहा, हमें अपने माता-पिता पर गर्व है और यह उनकी वजह से है कि हम यहां हैं। उन्होंने हमें खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है, हमें पूरा समर्थन दिया है। जिसकी मुझे आवश्यकता है।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…