Home खेल ऋतुराज और ईशान किशन के अर्धशतक, भारत ने बनाये 179/5
खेल - June 15, 2022

ऋतुराज और ईशान किशन के अर्धशतक, भारत ने बनाये 179/5

विशाखापत्तनम, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों तथा हार्दिक पांड्या की 31 रन की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में मंगलवार को पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया। गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार है….

भारत पारी :

रूतुराज गायकवाड़ का और बो महाराज 57
ईशान किशन का हेंडरिक्स बो प्रिटोरियस 54
श्रेयस अय्यर का नॉर्किया बो शम्सी 14
ऋषभ पंत का बावुमा बो प्रिटोरियस 6
हार्दिक पंड्या नाबाद 31
दिनेश कार्तिक का परनेल बो रबाडा 6
अक्षर पटेल नाबाद 5
अतिरिक्त : छह रन
कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन
विकेट पतन : 1.97, 2.128, 3.131, 4.143, 5.158

गेंदबाजी :
रबाडा 4.0.31.1
परनेल 4.0.32.0
नॉर्किया 2.0.23.0
प्रिटोरियस 4.0.29.2
शम्सी 4.0.36.1
महाराज 2.0.24.1

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…