Home खेल सेरेना को विंबलडन एकल के लिए मिला वाइल्ड कार्ड
खेल - June 15, 2022

सेरेना को विंबलडन एकल के लिए मिला वाइल्ड कार्ड

लंदन, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑल इंग्लैंड क्लब ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को इस साल विंबलडन के महिला एकल के लिए वाइल्ड-कार्ड प्रविष्टि दी गयी है। सेरेना ने पिछले साल ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने पहले दौर के मैच के शुरुआती सेट के दौरान चोटिल होने के बाद से कहीं भी प्रतिस्पर्धा नहीं की है। उनका नाम इस महीने की शुरुआत में इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट द्वारा जारी महिला एकल प्रविष्टि सूची में नहीं था। सेरेना हालांकि छह महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें मंगलवार को एकल ड्रॉ में जगह मिली। इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने इससे पहले दिन में घास के मैदान पर एक संदेश के साथ अपने सफेद जूतों की एक तस्वीर पोस्ट की। इस संदेश में लिखा था, ‘‘एसडब्ल्यू’ और ‘एसडब्लयू19’, चलो 2022 में मिलते हैं।’’ यहां ‘एसडब्ल्यू’ का मतलब सेरेना विलियम्स के नाम की शुरुआती अक्षरों से है तो वहीं ‘एसडब्लयू19’ विंबलडन का पोस्टल कोड है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने 23 मेजर खिताबों में से सात जीत विंबलडन में दर्ज की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…