व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची कोरोना संक्रमित
वाशिंगटन, 16 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। खलीज टाइम्स ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
खबरों के मुताबिक, 81 वर्षीय फाउची को वैक्सीन के सारे डोज लग चुके हैं। उन्हें बूस्टर के दो डोज भी दिये जा चुके हैं। फाउची इस समय कोरोना के हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। वह रैपिड एंटीजन की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
फाउची हाल-फिलहाल के दिनों में राष्ट्रपति जो बाइडेन या अन्य किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के संपर्क में नहीं रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के एक बयान में कहा गया है कि वह कोरोना दिशानिर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं और बीमारी से उबरने के बाद ही वह काम पर लौट आएंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ फाउची राष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भी व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स के एक प्रमुख सदस्य रह चुके हैं।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…