Home अंतरराष्ट्रीय ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन के नैतिकता सलाहकार लॉड गेइट ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन के नैतिकता सलाहकार लॉड गेइट ने दिया इस्तीफा

लंदन, 16 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वतंत्र नीति सलाहकार लॉर्ड गेइट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कहे जाने के बाद पार्टीगेट के मुद्दे पर बोरिस के मंत्रिस्तरीय नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठाना सही था, गेइट का यह फैसला सामने आया। लॉर्ड गेइट ने बिना कोई वजह बताए पद त्यागने को सही बताया।
उनसे पहले सर एलेक्स एलन इस पद पर थे। साल 2020 में ब्रिटेन में गृहमंत्री प्रीति पटेल द्वारा उन्हें डराने-धमकाने के आरोप काे जब जॉनसन ने खारिज कर दिया, तब उन्होंने अपना पद त्याग दिया था।
ब्रिटेन में डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) ने कहा कि लॉर्ड गेइट का इस तरह से अचानक इस्तीफा देना उनके लिए आश्चर्य की बात है और यह प्रधानमंत्री के लिए एक रहस्य भी है क्योंकि अभी सोमवार को ही लॉर्ड गेइट छह महीने तक अपने रूकने की बात कर रहे थे।
खबरों के मुताबिक, डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली पार्टियों पर
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सू ग्रे की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद उन्होंने पिछले महीने यह धमकी दी थी कि अगर जॉनसन अपने इस किए के लिए सार्वजनिक रूप से बयान जारी नहीं किया, तो वह पद त्याग देंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…