एनएलसी इंडिया ने वाणिज्यिक पत्र जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए
नई दिल्ली, 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एनएलसी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने वाणिज्यिक पत्र जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हम सूचित करना चाहते हैं कि आठ जून को 5,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 10,000 वाणिज्यिक पत्र जारी और आवंटित किए गए हैं, जो कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये के हैं।’’ एनएलसी इंडिया, कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली नवरत्न कंपनी है और यह कोयला और लिग्नाइट खनन तथा बिजली उत्पादन करती है।
चित्रकूट में तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
चित्रकूट, 27 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में स…