Home व्यापार लाल निशान पर खुला शेयर बाजार
व्यापार - June 17, 2022

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली, 17 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 392 अंक यानी 0.76 फीसदी लुढ़ककर 51,103 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 116 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 15,244 पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 236.02 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 51,259.77 पर ट्रेंड कर रहा है। निफ्टी 58.70 अंक यानी 0.38 फीसदी लुढ़कर 15,301.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। इसके एक दिन पहले वैश्विक मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोर होकर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1,045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी लुढ़कर 51,495.79 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी टूटकर 15,360.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…