Home मनोरंजन सात जुलाई से शुरू होगा ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन
मनोरंजन - June 20, 2022

सात जुलाई से शुरू होगा ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन

मुंबई, 19 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सात जुलाई से प्रसारित होगा। करण ने रविवार को ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘अंदाजा लगाइए, कौन वापस आ रहा है? कॉफी विद करण सीजन 7 इस बार गर्मागर्म कॉफी के साथ सात जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगा।’’ उन्होंने लोकप्रिय शो के पिछले सीजन का एक वीडियो भी साझा किया। करण ने कहा, ‘‘सीजन 7 के साथ ‘कॉफी विद करण’ इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वापस आ गया है। यह पहले से और बड़ा, बेहतर और अधिक सुंदर होने जा रहा है। कृपया देखते रहें।’’ यह शो पहली बार साल 2004 में टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुआ था। 2019 तक छोटे पर्दे पर इसके छह सीजन प्रसारित किए जा चुके हैं। वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो करण के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। उन्होंने निर्देशक के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट ‘एक्शन फिल्म’ की भी घोषणा की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…