अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर 21 जून को होगा रिलीज
मुंबई, 19 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म रक्षाबंधन इस साल अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच मेकर्स ने रविवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने फिल्म के दो पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया जायेगा। भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय और भूमि के अलावा सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृति श्रीकांत भी अहम भूमिका में होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार ये चारों फिल्म में अक्षय की बहन के किरदार में नजर आयेंगी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल रॉय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है।निर्देशक आनंद एल रॉय हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…