Home खेल 14 साल की भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह का एशिया में बजा डंका, एशियाई जूनियर स्क्वाश का जीता खिताब
खेल - June 20, 2022

14 साल की भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह का एशिया में बजा डंका, एशियाई जूनियर स्क्वाश का जीता खिताब

नई दिल्ली, 19 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत की उदीयमान खिलाड़ी अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में रविवार को संपन्न हुई एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चौदह वर्षीय अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की क्वांग एना को 3-0 से हराकर खिताब हासिल किया। वह टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन को 3-0 से हराया था। अनाहत ने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। वह किसी भी वर्ग में यूएस जूनियर ओपन और ब्रिटिश जूनियर ओपन जीतने वाली एकमात्र भारतीय बालिका है। अनाहत इस साल के आखिर में फ्रांस के नैन्सी में विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…