Home देश-दुनिया संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर समिति द्वारा बी-ब्लाक मंगोलपुरी में पुस्तकालय का विमोचन

संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर समिति द्वारा बी-ब्लाक मंगोलपुरी में पुस्तकालय का विमोचन

नईदिल्ली।(इंडजीत सिंह) मंगोल पुरी संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर समिति के तत्वाधान में बी ब्लाक मंगोलपुरी में एक पुस्तकालय का लोकापर्ण सम्पन्न हुआ। मंगोलपुरी में पुस्तकों का संग्रहण केन्द्र खुलना एक सराहनीय पहल है। साहित्य समाज का आईना हैं इससे स्थानीय छात्र-छात्राआंे को लाभ मिलेगा। मंदिर समिति एवं डॉ. अम्बेडकर जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों सीताराम, लक्ष्मण, महावीर सिंह, मा. कृपाल सिंह, दयानन्द आदि के सहयोग से यह कार्य सफल हो पाया है।
गौरतलब है कि इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य एवं कई सामाजिक संस्थाआंे के प्रतिनिधियों की उपस्थित रही उनमें प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद श्रीमती तक्षशिला, आई.आर.एस. दीपक कुमार-राजस्व विभाग भारत सरकार, नीलम बौद्ध, अवधेश कुमार भारती, संजीव वर्मा, विजय बथेडा, एड.जयभीम प्रकाश, तेज सिंह गौतम, मेघसिंह निर्मल, राकेश चाहलिया, मुकेश गौतम, सेडूराम बैरवा के अलावा अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति रहीं। इसके अलावा इस कार्यक्रम में भजन मण्डली के द्वारा संत कबीरदास जी के भजनों ने समां बांध दी। कार्य के उपरांत भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस प्रकार के सफल कार्यक्रम के लिए आदर्श टुडे प्रेस परिवार ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।रिपोर्ट: आदर्श टुडे समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…