Home व्यापार पीवीआर का 4के लेजर प्रोजेक्शन के लिए सिनियोनिक के साथ करार
व्यापार - June 22, 2022

पीवीआर का 4के लेजर प्रोजेक्शन के लिए सिनियोनिक के साथ करार

नई दिल्ली, 22 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मल्टीप्लेक्स शृंखला का संचालन करने वाली फर्म पीवीआर ने अपने 500 स्क्रीन को बार्को सीरीज 4 4के लेजर प्रोजेक्शन से लैस करने के लिए लेजर सिनेमा समाधान प्रदाता सिनियोनिक के साथ एक समझौता किया है।

मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में इस समझौते की जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, सिनियोनिक की बार्को सीरीज 4 अगली पीढ़ी की 4के लेजर प्रोजेक्शन तकनीक है जिसमें रंगों की उच्च गुणवत्ता उभरकर सामने आती है।

पीवीआर ने इस बयान में कहा कि उसके नए एवं मौजूदा स्क्रीन को 4के लेजर प्रोजेक्शन से लैस करने के बाद वह भारत की पहली प्रदर्शनी शृंखला बन जाएगी जो शत-प्रतिशत 4के आरजीबी लेजर प्रोजेक्शन वाली होगी।

पीवीआर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा, ‘बार्को सीरीज 4 4के आरजीबी लेजर प्रोजेक्टर उत्सर्जन कम करने और एक स्थायी भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षित करने के मकसद से किया गया एक टिकाऊ निवेश है।’ पीवीआर 75 शहरों में कुल 858 फिल्म स्क्रीन संचालित करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…