Home व्यापार चायोस ने कारोबार विस्तार के लिए 53 करोड़ डॉलर जुटाए
व्यापार - June 24, 2022

चायोस ने कारोबार विस्तार के लिए 53 करोड़ डॉलर जुटाए

नई दिल्ली, 23 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। चाय रेस्तरां चलाने वाली चायोस ने कारोबार विस्तार समेत अन्य कार्यों के लिए 53 करोड़ डॉलर (लगभग 414 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी की इस साल के अंत तक 100 रेस्तरां जोड़ने की योजना है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने यह पूंजी अल्फा वेब वेंचर्स की अगुवाई में जुटायी है। वित्त पोषण के इस दौर में इसके सभी मौजूदा निवेशक…एलिवेशन कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और थिंक इन्वेस्टमेंट्स ने भाग लिया।

चायोस ने बयान में कहा, ‘कंपनी जुटायी गयी पूंजी का इस्तेमाल तकनीक बढ़ाने, और लोगों को काम पर रखने तथा स्टोर के विस्तार में करेगी।’

चायोस की स्थापना 2012 में नितिन सलूजा और राघव शर्मा ने की थी। इसकी छह शहरों में लगभग 190 स्टोर हैं। कंपनी की इस साल के अंत तक 100 और रेस्तरां खोलने की योजना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…