Home खेल 23 साल बाद अधूरा काम पूरा किया : चंद्रकांत पंडित
खेल - June 27, 2022

23 साल बाद अधूरा काम पूरा किया : चंद्रकांत पंडित

बेंगलुरू, 26 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्य प्रदेश को 71 साल बाद उसका पहला रणजी खिताब जिताने वाले कोच चंद्रकांत पंडित ने रविवार को कहा कि उन्होंने 23 साल पहले एक काम अधूरा छोड़ा था, जिसे आज उन्होंने पूरा किया। मध्य प्रदेश 1951-52 से रणजी ट्रॉफी में खेल रही है और रविवार को ट्रॉफी जीतने से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सन् 1998-99 में आया था जब वह फाइनल में पहुंचे थे। चंद्रकांत पंडित उर्फ कोच चंदू उस समय मध्य प्रदेश के कप्तान थे। मध्य प्रदेश फाइनल की पहली पारी में लीड लेने के बावजूद खिताब हार गयी थी। कप्तान के तौर पर मध्य प्रदेश को ट्रॉफी जिताने से चूकने वाले चंद्रकांत ने बतौर कोच अपनी टीम को 23 साल बाद उसका पहला खिताब जिताया। चंद्रकांत ने मैच के बाद कहा, “मैंने 23 साल पहले अपनी टीम के लिए कुछ छोड़ा था और 2022 में उसी मैदान (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) में उसे पूरा किया। मैं थोड़ा भावुक महसूस कर रहा हूं।” चंद्रकांत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 138 मैच खेलकर 48.57 की औसत से 8209 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 202 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 22 शतक और 42 अर्द्धशतक लगाये। चंद्रकांत इससे पहले बतौर कोच मुंबई को तीन बार और विदर्भ को दो बार रणजी खिताब जिता चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…