Home व्यापार कोल इंडिया की इकाई असम में दो खदानों में परिचालन शुरू करने की तैयारी में
व्यापार - June 27, 2022

कोल इंडिया की इकाई असम में दो खदानों में परिचालन शुरू करने की तैयारी में

मार्घेरिटा (असम), 26 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजनिक क्षेत्र के कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की इकाई नॉर्थ इस्टर्न कोलफील्ड्स असम स्थित दो खदानों में चालू वित्त वर्ष में परिचालन शुरू करना चाहती है और इस बाबत मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। दरअसल कोयले की किल्लत की वजह से गर्मियां शुरू होते ही बिजली संकट खड़ा हो गया था। अगले साल इस तरह की स्थिति पैदा होने से रोकने के लिए घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि असम में नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स की तिराप ओसीपी (ओपन कास्ट प्रोजेक्ट) में उत्पादन शुरू हो जाने पर छह लाख टन कोयला मिलने लगेगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों खदानों में उत्पादन शुरू होने पर कंपनी करीब दस लाख टन कोयले का अतिरिक्त उत्पादन कर सकेगी।’’ यहां से जो कोयला मिलेगा उसमें से एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा उत्पादन के लिए इस्तेमाल होगा। नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में खनन पर्यावरण संबंधी मुद्दों के कारण 2020 में ठप पड़ गया था जो इस साल मार्च में जाकर बहाल हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…