कोविंद सोमवार को वृंदावन जाएंगे
नई दिल्ली, 26 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन के वृंदावन दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति सचिवालय ने रविवार को जानकारी दी कि राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद कृष्ण कुटीर के निवासियों से मिलने और उनसे परस्पिर बातचीत करने के लिए कल यानी 27 जून को वृंदावन का दौरा करेंगे।” श्री कोविंद सुबह वृंदावन पहुंचने पर बांके बिहारी मंदिर जाएंगे और वहां पूजा अर्चना के बाद कृष्ण कुटीर जायेंगे। वृंदावन पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…