Home मनोरंजन फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी भूमि पेडनेकर
मनोरंजन - June 10, 2021

फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी भूमि पेडनेकर

मुंबई, 10 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी रक्षाबंधन काफी समय से चर्चा में हैं। भाई -बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आयेंगी। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दी है। भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार और आनंद एल रॉय के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-’एक बहुत ही खास फिल्म और एक बहुत ही खास रीयूनियन। मैं अपने दो पसंदीदा क्रिएटिव पावर हाउस और इंसानों के साथ फर से काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इस विशेष दिल को छू लेने वाली कहानी का हिस्सा बनाने के लिए मैं आभारी हूं।’ वहीं अक्षय कुमार ने भी फिल्म में भूमि पेडनेकर का स्वागत करते हुए ट्वीट किया-’जब आप खुश होते हैं, तो ये दिखाता है कि वास्तव में हम हैं… रक्षा बंधन में भूमि पेडनेकर को रखने के लिए बेहद खुश हैं।’ पिछले साल रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। भाई बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। वहीं इस फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल राय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। इसे आनंद एल राय निर्देशित करेंगे। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तीसरा मौका है जब भूमि और अक्षय साथ में काम कर रहे हैं। ‘रक्षाबंधन’ से पहले भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में एक साथ नजर आये थे। इसके बाद भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामती’ को अक्षय ने ही प्रेजेंट किया था।वहीं अब दोनों ने रक्षाबन्धन ले लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है। वहीं भूमि पेडनेकर इससे पहले आनंद एल रॉय के लिए फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम कर चुकी है। जबकि अक्षय कुमार की बात करे तो वह आनंद एल रॉय के साथ इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए भी काम कर चुके है और यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। वहीं अक्षय कुमार की इस फिल्म के अलावा कई फिल्में कतार में हैं। उनकी आगामी फिल्मों में पृथ्वीराज, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे और अतरंगी रे शामिल हैं। जबकि भूमि पेडनेकर ‘रक्षाबंधन’ के अलावा फिल्म बधाई दो और मिस्टर लेले में नजर आयेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…