संसद के मानसून सत्र का उत्सुकता से इंतजार : जोशी
नई दिल्ली, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि उन्हें संसद के मानसून सत्र का उत्सुकता से इंतजार है और उम्मीद है कि इस सत्र में सभी सांसद विधायी कार्यों को पूरा करने में सहयोग देंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद का मानसून सत्र बुलाने की मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को श्री जोशी ने ट्वीट करके कहा, “ संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र में 26 दिनों के दौरान 18 बैठकें होंगी। सत्र का उत्सुकता से इंतजार है।“
उल्लेखनीय है कि श्री कोविंद ने गुरुवार को ही मानसून सत्र बुलाने की मंजूरी दी थी इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई थी।
यह भी संयोग ही है कि संसद सत्र के पहले ही दिन यानी 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मत भी डाले जाएंगे। मतों की गणना 21 जुलाई को की जाएगी।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…