Home व्यापार सोने में 436 रुपये की गिरावट, चांदी 233 रुपये मजबूत
व्यापार - July 8, 2022

सोने में 436 रुपये की गिरावट, चांदी 233 रुपये मजबूत

नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 436 रुपये की गिरावट के साथ 50,551 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 233 रुपये की तेजी के साथ 56,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,743 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.36 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,743 डॉलर प्रति औंस पर थी।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…