पारितोष त्रिपाठी बने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ
मुंबई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। निजी गैर-जीवन बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने पारितोष त्रिपाठी को पांच जुलाई से प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
त्रिपाठी, पीसी कांडपाल की जगह लेंगे। कांडपाल को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वाणिज्यिक केंद्र में उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी)-(पी एंड आरई) बनाया गया है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि त्रिपाठी को बैंकिंग क्षेत्र में 32 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), मध्यम कॉरपोरेट खंड, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और बैंक एश्योरेंस समेत विभिन्न विभागों में काम किया है।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…