Home व्यापार सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव
व्यापार - July 11, 2022

सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली, 11 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लगभग 3 प्रतिशत की तेजी हासिल करने के बाद इस सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही बीएसई का सेंसेक्स 391.31 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि फिलहाल शेयर बाजार में रिकवरी का रुख बनता हुआ नजर आ रहा है।

शुरुआती 1 घंटे कारोबार में डॉ रेड्डीज लैब, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयरों में लिवाली के सपोर्ट से लगातार तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर आईटी सेक्टर आज लगातार दबाव में कारोबार कर रहा है। आज गिरावट का सामना करने वाले शेयरों में टीसीएस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और टेक महिंद्रा प्रमुख हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 233.24 अंक की कमजोरी के साथ 54,248.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मंदड़ियों ने बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स पहले 20 मिनट के कारोबार में ही 391.31 अंक की गिरावट के साथ 54,090.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार में तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में तत्काल सुधार होना शुरू हो गया। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 219.61 अंक की कमजोरी के साथ 54,265.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 84.45 अंक की गिरावट के साथ 16,136.15 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही लुढ़क कर 16,115.50 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी सुधार हुआ। इसके बावजूद ये सूचकांक फिलहाल दबाव में ही कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 54.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 106.54 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,375.30 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 78.40 अंक यानी 0.48 प्रतिशत कमजोर होकर 16,142.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,481.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 87.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 16,220.60 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…